रोहतक: रोहतक खरकड़ा बाईपास से ट्रक लूटने वाला आरोपी हिसार से गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर
Rohtak, Rohtak | Oct 9, 2025 महम खरकड़ा बाईपास के पास से ट्रक को लूटने वाले 5000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने हिसार से गिरफ्तार किया है आरोपी करीम 16 महीने से फरार था पुलिस ने बताया 5 जून 2024 को राजस्थान के झुजाराम ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके ट्रक में पाइप थे तीन युवकों ने उसे दबोच लिया और अज्ञात जगह पर हाथपैर बांध फेंक कर ट्रक लूट लिया था,पुलिस ने सुरेंदर बडाला को गिरफ्तार किया।