बडोनी: मुँहबाद के बाद युवक ने कट्टे से की हवाई फायरिंग, गोराघाट पुलिस ने मामला दर्ज किया
Badoni, Datia | Sep 15, 2025 गोराघाट थाना क्षेत्र के गोराघाट गाँव में मुँहबाद के बाद एक युवक ने कट्टे से हवाई फायरिंग कर दी। जिसको लेकर गोराघाट पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया है। वह घटना रविवार रात्रि की हैं। रविवार रात्रि में साढ़े 10 बजे फरियादी अकबर खान पुत्र मुत्ता खान ने बताया कि रविवार रात्रि की बात है में गोराघाट बैंक के सामने रास्ते में खड़ा था।