परसवाड़ा: बाघ नाखून तस्करी: उत्तर उकवा वन अमला 28 दिन बाद भी खाली हाथ, चौथा आरोपी फरार, मैरा-लामता जंगल से मिला था बाघ का नाखून
उत्तर उकवा सामान्य वन परिक्षेत्र की टीम बाघ नाखून तस्करी प्रकरण के चौथे आरोपी की गिरफ्तारी में 28 दिन बाद भी नाकाम रही है। फरार आरोपी किशोर उर्फ नंदकिशोर पटले ग्राम फुंडकी मोहगांव की तलाश में सात सदस्यीय टीम गठित की गई है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। सोमवार को शाम करीब 4 बजे सामने जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक तीन आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।