मुरैना: कटेलापुरा गांव में सड़क न होने से ग्रामीण परेशान,बाइक सवार कीचड़ में गिरकर हो रहे चोटिल,कलेक्टर से लगाई गुहार#jansamasay
Morena, Morena | Oct 31, 2025 बागचीनी थाना क्षेत्र की कटेलापुरा गांव में सड़क न होने से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। बताया जाता है कि कई बाइक सवार कीचड़ में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया के करीब 20 साल से सड़क नहीं है और कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई गई है।