लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव: डीएम ने दी जानकारी, 7 अक्टूबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका
जिला मुख्यालय स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्रा ने जानकारी दी कि बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऐसे मतदाता जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे 7 अक्टूबर तक आवेदन देकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं सोमवार की संध्या 6:10 पर डीएम के द्वारा बताया गया।