चिनिया: देर रात से पुलिस की जबरदस्त दबिश, इलाके में मची हलचल, SP के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में चला सघन जांच अभियान
Chinia, Garhwa | Nov 13, 2025 चिनियां थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात 7:00 बजे से पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुख्य मार्गों और संदिग्ध स्थलों पर वाहनों की गहन जांच की। इस अभियान में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश कुमार तथा पुलिस सशस्त्र बल के जवान भी शामिल रहे।