सैदपुर: IES परीक्षा में देश में 5वीं रैंक पाने वाले सौरभ का देवकली में फूल-माला से भव्य स्वागत हुआ
UPSC द्वारा आयोजित देश की श्रेष्ठ परीक्षा आईईएस परीक्षा में पूरे देश में 5वां स्थान पाने वाले देवकली के नैसारा निवासी सौरभ यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस बड़ी उपलब्धि के बाद गांव में सौरभ के प्रथम आगमन के बाद एक निजी मैरेज हाल में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें इस उपलब्धि की बधाई देते हुए जिले का नाम रोशन करने पर आभार जताया गया।