पंचकूला: पंचकूला में DGP बोले- पुलिस अधिकारी अपना टेबल छोटा करें, कुर्सी पर तौलिया न रखें
नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को चौथा लेटर जारी किया है। इस लेटर में उन्होंने प्रदेश के थानों में तैनात सभी SHO, DSP, ACP, SP, DCP, CP, IG, ADG रेंज के अधिकारियों से कहा, "मैं चाहता हूं कि आप यह समझें कि सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बने हैं। ये उनकी सहायता और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हैं।