घैलाढ़: भतरंधा गांव के पास परमानंदपुर थाना पुलिस ने महिला पुलिस के साथ प्रेमी युगल को बरामद किया
परमानंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेम प्रसंग में अपार्ट हुई महिला को महिला पुलिस बल के सहयोग से एक नवंबर को 8:00 बजे रात में भतरंधा गांव के पास से प्रेमी युगल को बरामद किया 2 अक्टूबर को दिन के 3:00 बजे महिला पुलिस अभिरक्षा में प्रेमी युगल को मधेपुरा के न्यायालय में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 183 के लिए पेश किया।