चक्रधरपुर: आसनतलिया राखा में झारखण्ड पुनरुत्थान अभियान की बैठक हुई, पूर्व विधायक रहे मौजूद
गैर राजनीतिक सामाजिक संगठन झारखण्ड पुनरुत्थान अभियान की बैठक रविवार शाम पांच बजे आसनतलिया राखा में बैठक हुई। बैठक मुख्य रूप से पूर्व विधायक बहादुर उरांव मौजूद थे। बैठक में सबसे पहले पूर्व आईएएस झारखण्ड के प्रथम महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।