डेहर: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर देहवी में डंगा लगाने का कार्य पूरा, NHAI ने सड़क से हटाया मलबा, जल्द मिलेगी डबल लेन सड़क सुविधा
Dehar, Mandi | Oct 14, 2025 किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर डैहर के देहवी टनल-5 के बाहर वर्षा से पहाड़ी दरकने से सड़क पर गिरने से बंद हुआ सड़क का भाग को nahi ने डंगा लगाते हुए सड़क से मलबा हटाकर सड़क को यातायात के लिए तैयार किया गया है.nhai के साइट इंजीनियर अमित ठाकुर ने मंगलवार शाम 4 बजे बताया कि सड़क किनारे डंगा लगाकर सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर जल्द ही सड़क पर डबल लेन ट्राफिक सुविधा शुरू की जाएगी।