कनाड़िया: पुलिस कमिश्नरेट की शौर्य संचलन की सुरक्षा के लिए थाना एमआईजी की पहल, ड्रोन से रूट पर निगरानी
शनिवार देर रात दो बजे फोर्स के साथ शौर्य संचलन निकलने के पूर्व शौर्य संचलन मार्ग एवं क्षेत्र के खजराना चौराहा से रोबोट चौराहा इत्यादि मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला जाकर ड्रोन द्वारा संचलन मार्ग, संवेदनशील क्षेत्रों एवं आसपास के स्थल को ड्रोन द्वारा चेक किया जाकर साथ ही टीम इत्यादि द्वारा संदिग्धों एवं संवेदनशील जगहों की चेकिंग सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए