कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों को आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया
कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), की टीम ने प्रतिभागियों को राहत एवं बचाव कार्य की प्रक्रिया। प्राथमिक उपचार की विधियां और समुदाय की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षकों ने आपदा के समय सुरक्षित निकासी, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने। और संसाधनों के समुचित उपयोग पर व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया।