जीरापुर: खिलचीपुर स्टेडियम बना शराबियों का अड्डा: सुबह खिलाड़ी दौड़ते हैं, रात में होती है दारू पार्टी
खिलचीपुर में नगर परिषद कायालय के ठीक सामने स्थित स्टेडियम ग्राउंड इन दिनों बेहद खराब हालत में है। सोमवार सुबह यहां मैदान में चारों ओर शराब और बियर की खाली बोतलें, चिप्स और नमकीन के पैकेट बिखरे नजर आए।