रामपुर: जिला अस्पताल की रैन बसेरे में सीएमएस ने की लिहाफ, गद्दे, तकिया, पानी और अलाव की बेहतर व्यवस्था
जिला अस्पताल के रैन बसेरे में सीएमएस बी सक्सेना ने अच्छी व्यवस्था बनाई है, यहां पर महिला रेन बसेरा है, पुरुष रैन बसेरा है, जहां पर उन्होंने बहुत बढ़िया लिहाफ, गद्दा, तकिया।अलाव और पीने के बढ़िया पानी की व्यवस्था की है. यह तस्वीर रविवार सोमवार की मध्य रात्रि 12:20 की है. जब यहां की व्यवस्थाएं एकदम चाकचौबंद मिली,बहुत सारे लोग इन व्यवस्थाओं का लाभ ले रहे हैं।