ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के फुलबड़ीया और रूंजी पंचायत सचिवालय में प्रखंड प्रशासन द्वारा22नवंबर शनिवार को4:00बजे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा शिविर लगाया गया।शिविर में अधिकारियों, कर्मियों और मुखिया द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जनउपयोगी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था।1200से अधिक ग्रामीणों ने भाग लिया