डोमचांच: डोमचांच में अवैध ढीबरा उत्खनन कर परिवहन करते दो पिकअप वैन जब्त
मंगलवार को रात्रि लगभग 01:00 बजे प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए ढाब थाना के क्षेत्र के ढाब - सतगावाँ रोड मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से ढाब वन सीमा अन्तर्गत से ढीबरा उत्खनन कर परिवहन करते समय दो पिकअप वैन को जप्त किया गया. जिसमे डब्लू बी 41जी 3286 एवं (2) डब्लू बी -25 सी -0718 को अवैध ढिबरा लोड पकड़ा गया। दोनो पिकअप पर लगभग 04 टन ढ़िबरा ल