रजौन: लहोरिया गोपालपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने 16 कट्ठा धान की फसल जलाई, परिवार में मातम
Rajaun, Banka | Nov 29, 2025 रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया गोपालपुर गांव में शुक्रवार की देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने एक किसान की 16 कट्ठा धान की फसल को आग के हवाले कर दिया । हरीकिशोर साह के पुत्र दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्होंने 16 कट्ठा खेत से काटी गई धान की फसल को खेत के बगल में सुरक्षित रख दिया था । शनिवार की सुबह देखे तो पूरा फसल जलकर नष्ट हो गया था।