फिरोज़ाबाद: दिल्ली धमाके के बाद फिरोजाबाद पुलिस हाई अलर्ट पर, रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान
दिल्ली में हुए धमाके के बाद जनपद फिरोजाबाद की पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। सोमवार रात नौ बजे करीब एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने शहर के प्रमुख स्थानों — रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन — पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने यात्रियों और उनके सामान की गहन तलाशी ली तथा पहचान पत्रों की जांच की।