कुम्भराज: झिरी तिराहे पर मृगवास पुलिस ने राजस्थान से ₹2 लाख की स्मैक के साथ दो तस्करों को पकड़ा
Kumbhraj, Guna | Oct 10, 2025 कुंभराज के मृगवास थाना पुलिस ने दो स्मैक तस्कर पकड़े है। 10 अक्टूबर को थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया, 9, 10 अक्टूबर की रात राजस्थान से ₹2 लाख की 20.14 ग्राम स्मैक लेकर आ रहे तस्कर सूरज शर्मा, सत्येंद्र सेंगर निवासी जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया है। अवैध स्मैक और पल्सर बाइक जप्त कर मामला दर्ज किया है। स्मैक तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी है।