पटना ग्रामीण: पटना के चौक थाना क्षेत्र में दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़े जाने से हड़कंप, वाहन चालकों व मालिकों का पुलिस पर आरोप
राजधानी पटना के चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़े दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। वाहन मालिकों का आरोप है कि यह तोड़फोड़ पटना पुलिस के एक पदाधिकारी ने की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिना किसी कारण के संबंधित पुलिस अधिकारी ने लाठी चलाकर गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।