देहरादून आपदा के दौरान मंत्री गणेश जोशी और DM सविन बंसल के बीच तीखी नोकझोंक, वीडियो वायरल
#dehradunnews #gbntoday
देहरादून में आपदा के वक्त कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और DM सविन बंसल के बीच सामने आया तीखा संवाद। मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा – "काम वाम ठीक कर ले अपना" DM सविन बंसल बोले – "क्यों, क्या हुआ?" मंत्री ने कहा – "रात को CM सेक्रेटरी ने फोन उठा लिया, विनय शंकर ने उठा लिया। सुबह जब मैंने CM के यहां फोन किया, तब उठ रहा है।" इसके बाद DM हाथ जोड़कर वहां से चले गए। घटना का वीडियो वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया है। #gbntoday #Dehradun #GaneshJoshi #SavinB