कसरावद: धनतेरस पर झाड़ू, बर्तन और वाहनों की जमकर हुई खरीदारी
धनतेरस पर झाड़ू एवं बर्तन दुकानो सहित वाहनों की जमकर हुई खरीदी कसरावद। धनतेरस के अवसर पर नगर के बाजारों में दिनभर जबरदस्त रौनक बनी रही। सुबह से ही खरीदारों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। इस दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए झाड़ू विक्रेताओं के स्टॉल पर ग्राहकों की विशेष भीड़ नजर आई। नगर के मुख्य मार्गों पर लगाए गए अस्थायी झाड़ू बाजारों में लोगों ने