कांके: झारखंड में ED की छापेमारी खत्म, दो करोड़ नकद और 120 ज़मीन के दस्तावेज़ ज़ब्त
Kanke, Ranchi | Nov 21, 2025 कोयला घोटाला मामले में झारखंड और बंगाल के 40 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी. करीब 12 घंटे चली छापेमारी में झारखंड से दो करोड़ नगद और 120 जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए है. वहीं बंगाल में नगद और आभूषण 8 करोड़ रुपये के जब्त किए गए है.फिलहाल ईडी के अधिकारी सभी दस्तावेज और नगद पैसे को सीज कर लिया है.