सोरांव: अवैध खनन के लिए दरोगा ने मांगा ₹6000, ऑडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
नबावगंज थाना का अवैध खनन के लिए पैसे मांगने का ऑडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पर हल्का प्रभारी वीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर एक जेसीबी चालक और दरोगा के बीच बातचीत सुनाई पड़ रही है।दरोगा 6 हजार रुपये रोजाना देने की मांग का ऑडियो सामने आया है। ऑडियो में थानेदार और अंबुज नाम के दरोगा का जिक्र ।