महोबा: लवकुश नगर तिराहे पर ऑटो चालक से मारपीट और रुपए छीने, प्राइवेट बस चालकों के गुर्गों पर लगाया आरोप
Mahoba, Mahoba | Nov 2, 2025 ऑटो चालक के साथ मारपीट और रुपए छीनने की घटना से हड़कंप मच गया। मोहल्ला कस्बाथाई निवासी ऑटो चालक इशाक ने आरोप लगाया कि प्राइवेट बस चालकों के गुर्गों ने उसे बेरहमी से पीटा और ऑटो में रखे 10,500 रुपये छीन लिए। आरोपियों ने कहा कि वह बस चालकों के क्षेत्र में सवारी नहीं भर सकता। इशाक का कहना है कि वह सिर्फ अपने परिवार को लेकर गया था।