बड़हरा: बड़हरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के बाद जनसुरज ने थामा दामन
बड़हरा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी खुशबू पाठक का नामांकन रद्द होने के बाद सोमवार शाम 8:00 बजे जन सूराज का थामा दमन खुशबू पाठक ने बताया कि मैं आज से जान सुराग में नहीं थी लेकिन बीच में किसी कारण वश प्रशांत भैया से मुलाकात नहीं हो पा रही थी लेकिन अब जन सुराज के लिए जो जिम्मेदारी मिलेगा व करेंगे।