लिधौरा: फिरोजपुरा भाटा: शासकीय स्कूल में बच्चों से फावड़ा थमाकर कराई जा रही मजदूरी, वीडियो वायरल
टीकमगढ़ जिले की लिधौरा तहसील अंतर्गत फिरोजपुरा भाटा खड़ाई गांव का यह वायरल वीडियो बताया जा रहा है। जो वीडियो वायरल हुआ है। उस वायरल वीडियो में शासकीय स्कूल के बच्चों के हाथ में फावड़ा थमाया दिखाया गया है। बच्चे मजदूरी करते दिखाई दे रहे हैं।