नैनपुर: नैनपुर में स्मार्ट मीटर लगने के विरोध में नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
विद्युत विभाग द्वारा नैनपुर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में आम नागरिकों ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे एसडीएम को ज्ञापन सोपा है। नागरिकों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व जानकारी और सहमति के स्मार्ट मीटर लगाया जा रहे हैं जिससे बिजली बिल में अचानक वृद्धि हो गई है। नागरिकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे।