बिजनी से मैगल तक सड़क पर हर रोज लंबा जाम लग रहा है। जिस कारण इस जाम में सैकड़ो वाहन फंस रहे हैं। वही वाहनों में बैठे लोगों को कई घंटे सड़क पर ही रहना पड़ रहा है। जिस कारण लोगों को अपने गंतव्य तक कई घंटे लेट पहुंच रहे हैं। सड़क को प्रशासन ने लावारिस छोड़ दिया है ना तो शाम के समय सड़क पर पुलिस दिखती है और ना ही कंपनी के लोग।