कुक्षी: कूडदीपूरा में खेत के कुएं में पानी निकालने के दौरान हादसा, 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत
Kukshi, Dhar | Oct 16, 2025 कुक्षी थाने के ग्राम कूडदीपूरा के डोंगलियापानी मोहल्ले में खेत में स्थित कुएं में आज गुरुवार को सुबह के 55 वर्षीय व्यक्ति की शव मिला है मृतक गेंदिया पिता धूरजी बघेल उम्र 55 वर्ष निवासी डोगलयापानी खेत में स्थित कुएं पास झोपड़ी बनी हुई थी और झोपड़ी में ही सोता था । मंगलवार रात में झोपड़ी में सोने गया था । गुरुवार को म्रतक व्यक्ति का शव कुएं में मिला है।