सौसर: सौसर में नागपुर से आकर चोरियां कर रहे 21 और 16 साल के बदमाश गिरफ्तार, एक्टिवा से करते थे रेकी
सौसर में नागपुर से आकर कर रहे थे चोरियां: 21 और 16 साल के बदमाश गिरफ्तार, एक्टिवा से करते थे रेकी सौसर पुलिस ने क्षेत्र में हुई लगातार चोरियों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नागपुर और खापरखेड़ा के दो युवक शामिल हैं, जिनकी उम्र 21 और 16 साल है।सौसर थाना प्रभारी रूपलाल उईके ने आज गुरुवार सुबह 10 बजे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में