महरौली: किशनगढ़: छात्रों ने साइबर हेल्प डेस्क का दौरा किया, बच्चे बने डिजिटल जागरूक नागरिक
स्कूल के छात्रों ने थाना किशनगढ़ स्थित साइबर इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क का दौरा किया जहां एसएचओ किशनगढ़ ने उन्हें पूरी जानकारी दी। बच्चों को बताया गया कि ऑनलाइन धोखाधड़ी, पासवर्ड सुरक्षा और सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल कैसे करें। हेल्प डेस्क की मशीनों और काम करने का तरीका दिखाया गया ताकि बच्चे समझें कि पुलिस साइबर अपराध से कैसे लड़ती है।