शाहाबाद एसडीएम अंकित तिवारी द्वारा गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक को सीज करने के बाद भी ट्रक चालकों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। कार्रवाई के बाद भी ट्रक चालक ओवरलोड गन्ना लाद कर सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व एसडीएम अंकित तिवारी ने थाना प्रभारी, एआरटीओ, तथा मिल प्रबंधन को निर्देश दिए थे।