धर्मपुर: अगर पंचायत चुनावों में वोट डालना है, तो 17 अक्तूबर तक वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाएं: एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल
हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनावों का डंका जल्द बजेगा चुनाव आयोग ने तैयारियां की शुरू 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए 17 अक्तुबर रखी है। एसडीएम धर्मपुर जोगिन्द्र पटियाल ने वीरवार दोपहर 3 बजे कहा कि लोगों को जागरूक मोबाइल वैन को हरी झंडी देकर रवाना किया हैं। यह वैन सभी पंचायतों में पंहुचकर नये युवा वोटरों को जोडेगी।