मेहरमा: मेहरमा प्रखंड के बाराहाट टाइगर स्कूल में शरद पूर्णिमा पर दमा रोगियों को मुफ्त औषधि दी गई
Meherma, Godda | Oct 8, 2025 मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के बाराहाट टाइगर स्कूल में शरद पूर्णिमा पर दम्मा रोगियों को दी गई निशुल्क औषधि यह परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है जो कि शरद पूर्णिमा पर दम रोगियों को चांदनी रात में दवाई खिलाने से हजारों मरीज हुए ठीक