मझगवां: शराबखोरी करते दो पटवारियों का वीडियो वायरल, एसडीएम ने किया निलंबित
मझगवां तहसील में दो पटवारियों का शराब पीते हुए वीडियो वायरल हो गया। बताया जाता है सेलौरा हल्का के पटवारी अनिल रावत और झखौरा हल्का के पटवारी समयलाल कोल वायरल वीडियो मे शराब पीते नज़र आ रहे है। शराब खोरी का यह वीडियो गांव के ही किसी किसान के द्वारा बनाया गया था। मामले में मझगवां एसडीएम महिपाल सिंह गुर्जर ने संज्ञान लेते हुए दोनों पटवारियों को सस्पेंड कर दिया।