धालभूमगढ़: रावताड़ा व चुकरीपाड़ा में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ शिविर लगा, बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त
धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत रावताड़ा और चुकरीपाड़ा पंचायत भवन में सोमवार को आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार शिविर आयोजित हुई। दोहरा 12 बजे रावताड़ा पंचायत के शिविर का उद्घाटन विधायक सोमेश चंद्र सोरेन, अंचल अधिकारी मनोहर लिंडा, मुखिया अर्जुन मांड़ी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश भकत व पूर्व मुखिया सरवत मुर्मू उद्घाटन किया।