करौं: करौं के पंचायत सचिवालयों में पेंशनरों की भीड़, भौतिक सत्यापन शिविर में सामाजिक सुरक्षा की जांच
Karon, Deoghar | Oct 13, 2025 प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में केंद्र प्रायोजित सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भौतिक सत्यापन और सोशल ऑडिट करने के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष कैंप के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रखंड की 14 पंचायतों रानीडीह, विरनगड़िया, सिरसा बघनाडीह, सालतर, टेकरा, नागादरी, पथरोल, बारा, डिन्डाकोली, कसेया, बदिया और गंजोबारी जारी है।