बलरामपुर: शुक्रवार से लापता मां-बेटी का शव बांध में तैरता मिला, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी त्रिकुंडा पुलिस
बलरामपुर : मुहली गांव के गिहनवा पारा पर में रहने वाली अंकिता पंडो अपने 7 वर्षीय बच्ची के साथ शुक्रवार से ही अचानक कहीं गायब हो गई थी, परिजन दोनों की हर संभव जगह खोजबीन कर रहे थे लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा था इसी बीच ग्रामीण मछुआरों के द्वारा बांध में मछली पकड़ने के लिए जाल लगाया गया था, जब सुबह मछुआरा अपनी जाल देखने गया तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई!