फर्रुखाबाद: मोहल्ला हाथी खाना में बंद पड़े एक घर में चोरों ने लाखों के जेवरात और ₹2,60,000 की नकदी पर किया हाथ साफ
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में मोहल्ला हाथी कान्हा निवासी बृजेश चतुर्वेदी ने तहरीर दी है कि उनके घर से 260000 रुपए नगद, सोने की तीन जंजीर कानों के झूले सोने के सुई धागे एक अंगूठी एक जोड़ी कुंडल एक सोने की पेंडल पांच जोड़ी बिछिया सहित जेवरात चोरी हो गए हैं। कोतवाल फतेहगढ़ ने सोमवार शाम 4:30 बजे बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।