धर्मशाला: AD RFSL ने बताया, देश भर से BSC फॉरेंसिक साइंस और MSC फॉरेंसिक के स्टूडेंट्स ट्रेनिंग के लिए RFSL धर्मशाला आते हैं
देश भर से बीएससी फारेंसिक साइंस और एमएससी फारेंसिक के स्टूडेंटस धर्मशाला लैब में ट्रेनिंग के लिए आते हैं,फारेंसिक साइंस में थ्यूरी से ज्यादा प्रेक्टिकल जरूरी है,ऐसे में प्रेक्टिल एक्सपोजर के लिए अलग-अलग यूनिवर्सिटीज से लैब में स्टूडेंटस ट्रेनिंग के लिए आते हैं,जिन्हें फारेंसिक के विभिन्न विभागों के संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।