पांडू: मुसिखाप मोड़ पर गश्ती दल से धक्का-मुक्की, छह नामजद और पांच अज्ञात पर एफआईआर, एक गिरफ्तार
Pandu, Palamu | Aug 26, 2025 पांडू थाना क्षेत्र के बेलहारा और मुसिखाप मोड़ पर पुलिस गश्ती दल के साथ झड़प का मामला सामने आया है। यह घटना 24 अगस्त की बताई जा रही है। इस सिलसिले में छह नामजद और पांच अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक नामजद आरोपी मनोज डोम (28वर्ष), पिता स्व. गनौरी डोम, सकरी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़), स्थायी पता पांडू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।