खकनार: नागझिरी में गंदगी का अंबार, जिम्मेदार बेखबर! सड़क पर बह रहा गंदा पानी, ग्रामीणों ने वीडियो वायरल कर खोली पंचायत की पोल
बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील के ग्राम पंचायत नागझिरी में गंदगी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। गांव की सड़कों पर घर का गंदा पानी बह रहा है, वहीं सड़क किनारे कूड़े-कचरे के ढेर लगे हुए हैं। गांव में फैली इस अस्वच्छता से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन सरपंच और सचिव इस ओर पूरी तरह बेखबर नजर आ रहे हैं।