बेगूसराय: विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मटिहानी विधानसभा क्षेत्र में प्रेक्षक शकील उर रहमान का आगमन, DM ने किया स्वागत
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक आइएएस शकील उर रहमान का बेगूसराय में आगमन हुआ. शनिवार की दोपहर 3:00 बजे कार्यालय कक्ष में डीएम तुषार सिंगला ने उनका स्वागत बुके देकर किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिले में विधानसभा का चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.