धमदाहा :- मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र स्थित मीरगंज बाजार में लगातार लग रहे जाम और आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए सोमवार को अनुमंडल प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम के नेतृत्व में नगर पंचायत प्रशासन ने सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई।