सोनारायठाढ़ी: बिशनपुर दुर्गा मंदिर में हैप्पी फीट प्रेप स्कूल, देवघर ने बीडीओ के हाथों बच्चों को सामग्री वितरित की
बिशनपुर दुर्गा मंदिर परिसर में हैप्पी फीट प्रेप स्कूल देवघर द्वारा विद्यालय प्राचार्य रेनू सिंह के नेतृत्व में बीडीओ रजनीश कुमार के हाथों गरीब तबके के सैकड़ो बच्चों के बीच पठन-पाठन खेल पूजन सामग्री के साथ मिठाई का वितरण किया गया। इस अवसर पर अभिभावकों से बच्चों को 3 वर्ष उम्र से ही शैक्षणिक माहौल देने,स्वास्थ्य,पोषण, टीकाकरण को लेकर जागरूक किया गया।