पचोर: शारदीय नवरात्रि पर पचोर में सजे दुर्गा पंडाल, मां बिजासन के धाम पहुंचे सांसद नागर, नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने की पूजा
शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि पर पचोर सहित जिले भर में आदिशक्ति मां जगदंबा नवदुर्गा के पंडाल सजे हैं ।जहां माता की घट स्थापना की गई। सोमवार करीब शाम 5:00 बजे सांसद रोडमल नागर सारंगपुर नपा अध्यक्ष पंकज पालीवाल सहित क्षेत्र के नेताओं ने बिजासन के धाम पहुंचकर आशीर्वाद लेखा रूज अर्चना की।