बगहा: होम्योपैथी का चमत्कार: ₹40 लाख खर्च के बाद पैर कटने से बचा, मिली नई जिंदगी!
रामनगर डैनमवरा निवासी उमेश शर्मा की कहानी आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिमोरल आर्टरी अन्यूरिसम् जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए उमेश ने रामनगर, नरकटियागंज, बेतिया, पटना और लखनऊ तक इलाज कराया। चार बड़े ऑपरेशन हुए, नस काटी गई और हालत ऐसी हो गई कि सर्जनों ने परिवार को साफ कह दिया पैर काटे बिना कोई विकल्प नहीं है।