मार्टिनगंज: बरदह क्षेत्र के कोदहरा गांव में मनबढ़ों ने बल्ली बॉस लगाकर किया रास्ता बंद, मना करने पर मारपीट कर किया घायल, मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ जिले के बरदहथाना क्षेत्र के कोदहरा गांव में मनबढ़ों ने बल्ली बॉस बांधकर रास्ता बंद कर दिया मना करने पर लाठी डंडा से मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया इस बात की जानकारी आज शनिवार को 6:00 बजे हुई पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई करने का जल्द से जल्द भरोसा दिया है।